बूंदी : अनियंत्रित ट्रोले ने ली बच्ची की जान, क्षेत्र में मचा कोहराम

By: Ankur Sat, 12 Dec 2020 5:39:15

बूंदी : अनियंत्रित ट्रोले ने ली बच्ची की जान, क्षेत्र में मचा कोहराम

कई बार सदल के हादसों में राह चलते राहगीर भी चपेट में आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ बूंदी जिले के नैनवां में जहां शुक्रवार देर शाम एक ट्रोला अनियंत्रित हो गया जिसने कार को टक्कर देते हुए मां-बेटी को कुचल दिया और 15 साल की बच्ची की जान ले ली। इस घटना ने शहर के पालिका भवन और उसके आसपास के क्षेत्र में कोहराम मचा दिया। मां की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के विरोध में शनिवार को पूरे शहर का बाजार बंद रखा गया। लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक सहायता मांगी है।

शुक्रवार देर शाम सबसे पहले ट्रोला पालिका भवन के बाहर एक कार से टकराया। इस दौरान ट्रोला कार को घसीटता हुआ ले गया। कार में मौजूद तीनों लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद तेज रफ्तार ट्रोला गढपोल दरवाजे से अंदर घुस गया। जहां मंदिर में दर्शन कर घर जा रही मां-बेटी को कुचल कर आगे निकल गया। इसके बाद टोड़ापोल पर दरवाजे की तरफ रास्ते में खड़ी बाइकों को रौंदता हुआ, गुलरिया के पास एक मंदिर का चबूतरा व सीढ़ीयों को तोड़ते हुए मकान व दुकान पर जाकर फंस गया।

इसके बाद चालक मौके से भाग गया और खलासी एक मकान में घुस गया। जहां भीड़ जमा हो गई बाद में पुलिस खलासी को थाने ले गई। इससे पहले रास्ते में ट्रोले ने कई मकानों के छज्जे व चबूतरियों को भी तोड़ दिया। हादसे में प्रियल जैन उर्फ काया (15) व इसकी मां रेखा (40) घायल हो गई। जिनको लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रियल को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। मां रेखा को कोटा रैफर किया गया है।

ये भी पढ़े :

# विशेषज्ञों का दावा - कोरोना का टीका लगवाने के बाद अगर पी शराब तो बेअसर साबित होगा टीका

# चित्तौड़गढ़ : कंटेनर में घुसी दूल्हा-दुल्हन की कार, ड्राइवर और दूल्हे के ताऊ की दर्दनाक मौत

# सीकर : एकतरफा इश्क में युवकों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, गोलीबारी में दूल्हा-दुल्हन घायल

# पीलीभीत: सुहागरात से पहले गायब हुआ दूल्हा, दुल्हन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

# हैदराबाद की दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 झुलसे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com